सिडनी में हो रही बारिश, भारत का फाइनल में पहुंचना तय!
सिडनी। भारत और इंग्लैंड के बीच आज सिडनी में महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। सिडनी में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है और इसके चलते यह मुकाबला होने की संभावना नहीं है। इसके चलते भारत बगैर खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि वह अपने ग्रुप में पहले नंबर पर था। हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम की निगाहें इस मैच को जीतकर इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाने पर टिकी रहेगी। हीथर नाइट की इंग्लैंड टीम के लिए भारत के विजयी अभियान को रोकना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में हुए पांचों मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। इंग्लैंड ने पिछली बार सेमीफाइनल में भारत को हराया था।
यदि भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल बारिश की वजह से नहीं हो पाया तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आईसीसी के नियमों के हिसाब से इस स्थिति में ग्रुप में ऊंची पोजीशन पर रहने वाली टीम आगे बढ़ेगी। भारत ग्रुप ए में पहले क्रम पर था जबकि इंग्लैंड ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर था। इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल द . अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। द. अफ्रीका ग्रुप बी में पहले और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में दूसरे क्रम पर हैं। सिडनी में सुबह से ही बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बारिश का अनुमान है। इसके चलते भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल हो पाने की संभावना नहीं है। यदि मैच नहीं हुआ तो ग्रुप में उच्च क्रम पर होने की वजह से भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत ग्रुप ए में पहले और इंग्लैंड ग्रुप बी में दूसरे क्रम पर था।