January 14, 2025

सूरजपुर : लापता बीजेपी नेता की टुकड़ों में मिली लाश, गांव में फैला सन्नाटा

suraj

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पिछले तीन दिन से लापता बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. मंगलवार की सुबह ग्राम विशालपुर के रेडी पहरी चौक के पास भाजता नेता शिवचरण की लाश टुकड़ों में बरामद हुई है.  हत्यारों ने धड़ से सर गायब कर शव को फेंक दिया।  पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, और सिर की तलाश कर रही है।  घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।  घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है।  लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई है। 


जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता शिवचरण के बेटे ने शनिवार देर रात बिहारपुर क्षेत्र के पासल चौक में गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की थी।  उस दिन ग्रामीणों को गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी थी. पासल चौक के पास भाजपा नेता की बाइक, कपड़ा, कागजात और खून के धब्बे मिले थे। जिसके बाद आज मंगलवार को शिवचरण का टुकड़ों में शव मिला है. हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है ? इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस हत्या की वजह और हत्यारों की तलाश में जुट गई है। 

पूरी वारदात चांदनी बिहारपुर थाना के पासल गांव की है, जहां शनिवार की देर शाम बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई गई थी. मौके पर खून के छींटे लगे कपड़े बरामद हुए थे, इसके साथ ही शव को घसीटकर ले जाने के निशान भी मिले, जिसके बाद से ही पुलिस मौके पर कैंप लगाकर मामले की जांच में जुट गई। 


शिवचरण काशी ग्राम पंचायत पासल के वार्ड क्रमांक-17 के पंच और बीजेपी के नेता हैं. बताया जा रहा है, शिवचरण का मध्य प्रदेश के सिंगरौली के एक शख्स के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. परिजन के मुताबिक शनिवार देर शाम भी जमीन के उसी मामले में विवाद की स्थिति बनी थी।  

error: Content is protected !!