कबीरधाम की महिलाओं ने प्राकृतिक चीजों से बनाया भोरमदेव हर्बल गुलाल

कबीरधाम।कबीरधाम जिले में इस बार सभी अधिकारी और कर्मचारी भोरमदेव हर्बल गुलाल से होली खेंलेगे। इस भोरमदेव हर्बल गुलाल को कबीरधाम जिले की महिला स्वसहायता समूह ने अलग-अलग आकर्षक रंगों में तैयार किया है। इस समूह ने आज कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में अपनी विक्रय के लिए भोरमदेव हर्बल गुलाल की दुकान भी लगाई है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के ने नगद राशि भुगतान कर भोरमदेव हर्बल गुलाल की पैकेट खरीदा है। कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को हर्बल गुलाल का बढ़ावा देते हुए गुलाल खरीदी के लिए कहा है। महिला स्व सहायता समूह की सदस्य मोगरा श्रीवास ने बताया कि आज एक दिन में 15 हजार रूपए का हर्बल गुलाल की बिक्री हुई है।
विगत कई दिनों से हर्बल गुलाल बनाने का काम किया जा रहा था जो अब अंतिम रूप में तैयार होकर जिले के 3 स्थानों में विक्रय के लिए उपलब्ध है। जिला पंचायत परिसर में, राजनांदगांव रोड स्थित सुमित बाजार एवं सरदार पटेल मैदान के क्राफ्ट मेंले मे विक्रय करने के लिए समूह की महिलाओ ने अपना स्टॉल लगाया है। ज्ञात हो कि जिले में पहली बार किसी समूह द्वारा हर्बल गुलाल बनाया गया है। जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट में इस गुलाल को लोगों ने खुब पसंद किया और पहले दिन ही 15 हजार रूपए से अधिक कि बिक्री हो गयी है।