December 25, 2024

दुर्ग : 6 कोरोना वारियर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव, 2 डाक्टर और 1 नर्स, 3 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

ko-krb

दुर्ग । छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सूबे में बढ़ते केस के बीच अब इसकी चपेट में लगातार कोरोना वारियर्स भी आ रहे हैं। एक ही जिले से आज 6 कोरोना वारियर्स संक्रमण की चपेट में आये हैं। इनमें दो डाक्टर, एक नर्स और 3 पुलिस जवान शामिल हैं।

आज दुर्ग में कोरोना के कुल 9 नये मामले आये थे, उनमें से 6 कोरोना वारियर्स हैं। शंकराचार्य कोविड हास्पीटल के दो डाक्टर कोरोना की चपेट में आये हैं, जिसके जिस अस्पताल में वो इलाज करते थे, उसी अस्पताल में अब उन्हें इलाज केलिए भर्ती कराया गयाहै। वहीं दुर्ग के नेवई थाना के तीन पुलिस जवान में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इधर सेक्टर एक की कोविड अस्पताल की एक महिला नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।

error: Content is protected !!