November 24, 2024

सूरजपुर : बच्चों के लिए तैयार है प्ले स्कूल जैसा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी की बात करते ही हमारे दिमाग में जो पहली तस्वीर सामने आती है वो है जर्जर भवन, खस्ताहाल व्यवस्था।  लेकिन सूरजपुर के पहले मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र देखकर आपकी सोच बिल्कुल बदल जाएगी। इस आंगनबाड़ी केंद्र को देख बस यही लगेगा जैसे ये शहर को कोई प्ले स्कूल हो।  लॉकडाउन की वजह से इस केंद्र को बच्चों का इंतजार है। 

सूरजपुर जिले में अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत खराब है. बच्चों के लिए प्रारंभिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन एक अच्छी पहल के साथ सामने आ रहा है. रामानुजनगर ग्राम पंचायत में जिले का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है। 

रामानुजनगर ग्राम पंचायत में बना ये आंगनबाड़ी केंद्र शहरी क्षेत्र के किसी भी आधुनिक प्ले स्कूल से कम नहीं है. जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में मनरेगा के तहत इस नए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है. इस भवन में रचनात्मक और मनोरंजक चीजें बनाई गई है जिससे छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई में रुचि ले सकें। 

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान साबित हो रहा है. आगंनबाड़ी के दीवारों और बाहरी परिसर में कलाकृतियां की गई हैं. जिसमें अक्षर लिखे गए हैं, जानवरों के चित्र बने हैं, अंक लिखे गए हैं. छात्र अलग-अलग रंग पहचान सके इसके लिए दीवारों में इंद्रधनुष बनाया गया है. इसी तरह छात्रों को पढ़ाने के लिए अनेक तरह की कलाकृतियां दिवारों पर की गई हैं जिससे बच्चों को प्रारंभिक स्तर पर समझ हो सके। 

जिला प्रशासन सुदूर ग्रामीण आदिवासी अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. वहीं जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने बताया कि मनरेगा के तहत जिले में पहला मॉडल आंगनाबाड़ी केंद्र बनाया गया है जो एक यह एक प्रयोग है. अब जिले में हर नए आंगनबाड़ी केंद्र इसी तरह बनाए जाएंगे जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ सके. 

बहरहाल नव पदस्थ सीईओ ने जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सराहनीय पहल की है. अब देखने वाली बात होगी की इस पहल को पूरे जिले में कब तक जमीनी स्वरुप दिया जा सकेगा. 

error: Content is protected !!