December 23, 2024

छत्तीसगढ़ : 28 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, दिन भर में मिले 96 संक्रमित

The-latest-Coronavirus

रायपुर। छत्तीसगढ़ में देर रात 28 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई. इससे पहले जारी मेडिकल बुलेटिन में 68 नए मरीज की पुष्टि की गई. अब दोनों को मिलाकर शनिवार को कुल 96 नए मरीज मिले।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रायपुर से 35, बेमेतरा  9, नारायणपुर 8, जाजगीर चांपा 7, बिलासपुर 24, रायगढ़ दंतेवाड़ा 3-3, सरगुजा कोरिया, जगदलपुर 2-2 व राजनांदगांव से 1 पॉजिटिव सामने आए हैं। 

error: Content is protected !!