December 22, 2024

भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,850 नए मामले, 613 की मौत

Coronavirus-in-India

नई दिल्ली।  भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 24,850 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,73,165  पार चली गई।  साथ ही बीते 24 घंटे में 613 लोगों की मौत हो चुकी है।  संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19268 पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,48,315 हो गई.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब भी 2,44,814लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,09,082 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

देश में कोरोना महामारी से ठीक हो चुके मरीजों की मौजूदा दर 60.81 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.88 प्रतिशत है. 

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,92,990 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,02,721), दिल्ली (94,695) गुजरात (34,600) और उत्तर प्रदेश (25,797) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 8,376 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (2,923 ), गुजरात (1,904), तमिलनाडु (1,385) और उत्तर प्रदेश (749) हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!