April 12, 2025

नारायणपुर : माड़ीन नदी में महिलाएं डूबी, 3 की मौत

kukur-nadi-par-pul-ka-abhav

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नदी पार करते हुए तीन महिलाओं की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि ओरछा मार्ग पर धनोरा के पास माड़ीन नदी में तीन ग्रामीण महिलाएं डूब गई। एक महिला का शव बरामद हो गया है। 


जानकारी  के मुताबिक़ धनोरा पुलिस और आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू में लगे हुए हैं । शेष दो महिलाओं के शव की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में लगी हैं।

error: Content is protected !!