January 2, 2025

‘विकसित भारत’ की ओर एक कदम : एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा में 9वें किड-फिट डे का भव्य आयोजन

ACADMIC-WWW

बेमेतरा। प्रत्येक वर्ष की तरह एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा ने 30 नवंबर, 2024 को अपने वार्षिक खेल दिवस ‘किड-फिट डे’ का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, अनुशासन, और आत्मविश्वास विकसित करना था। इस वर्ष की थीम ‘विकसित भारत’ था, जो राष्ट्रीय प्रगति में खेलों की भूमिका को दर्शाती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय संचालिका प्राचार्य श्रीमती भावना बोहरा रही। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य पंकज जोशी ने मशाल प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां: कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के स्वागतम नृत्य और खेल प्रतिभागियों द्वारा शपथ ग्रहण से हुई। नर्सरी से लेकर कक्षा तीसरी तक के छात्रों ने विविध खेल और प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वेलकम करके अभिभावकों का मन मोह लिया। नर्सरी के बच्चों द्वारा पोम-पोंप्स ड्रील और क्रेब रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्राओं में प्रथम स्थान पर आस्था पटेल द्वितीय स्थान पर खुशिका साहू एवं तृतीय स्थान पर गुनिष्का पटेल रहे तथा छात्रों में प्रथम स्थान पर विनायक देवांगन, द्वितीय स्थान पर राग तिवारी एवं तृतीय स्थान पर श्रेयांश दयानि रहे।

पीपी1 के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत ड्रील के अंतर्गत भारत राष्ट्र में 2014 से स्वछता को लेकर जो एक मिशन बन चुका है उसको प्रदर्शित करते हुए मनमोहक ड्रिल की प्रस्तुति दी और पीपी1 के छात्रों ने केंडी हिडिंग का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान पर खुशान्त अहिरवार, द्वितीय स्थान पर मिराज सोनवानी एवं तृतीय स्थान पर शुभ शर्मा रहे तथा छात्राओं में प्रथम स्थान पर अश्रि द्विवेदी , द्वितीय स्थान पर सानवी सिंह एवं तृतीय स्थान पर लक्षिता मिश्रा रहे।

पीपी2 के बच्चों द्वारा माई इंडिया ड्रील जिसमे छात्रों ने मानव शृंखला के माध्यम से भारत देश का मानचित्र बनाया जो की बहुत ही मनमोहक था जिसे अभिभावकों ने बहुत ही सराहा एवं फ्लेग स्प्रिंटर्स रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान पर स्वस्तिक सिंह कंवर, द्वितीय स्थान पर समर भर्ती एवं तृतीय स्थान पर भावयांश साहू रहे तथा छात्राओं में प्रथम स्थान पर वंशिका वर्मा, द्वितीय स्थान पर सानवी शर्मा एवं तृतीय स्थान पर इशनवी सिंह रहे।

कक्षा पहली के छात्रों द्वारा योग ड्रिल के माध्यम से छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न योग आसनो को प्रदर्शित किया गया और आइसक्रीम रेस का प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान पर रुद्र देवांगन, द्वितीय स्थान पर राजवीर सिंह राजपूत एवं तृतीय स्थान पर रुद्राक्ष पटेल रहे तथा छात्राओं में प्रथम स्थान पर स्वाति कोठारी, द्वितीय स्थान पर आहना सोनी एवं तृतीय स्थान पर गीतिका बंजारे रहे।

कक्षा दूसरी के छात्रों के द्वारा क्रावलिंग क्रीपर्स रेस में भाग लिया एवं के माध्यम से विध्यार्थियों ने भारत के आजादी पश्चात खेल जगत में जो देश ने विभिन्न उपलब्धियों प्राप्त किया उसको दिखाया गया जो की बहुत ही रोचक एवं उत्साहवर्धन करने वाला रहा। रेस में प्रथम स्थान पर आयुष वर्मा , द्वितीय स्थान पर सम्राट तिवारी एवं तृतीय स्थान पर अनिरुद्ध त्रिपाठी रहे तथा छात्राओं में प्रथम स्थान पर वर्तिका कश्यप, द्वितीय स्थान पर यमया वर्मा एवं तृतीय स्थान पर दिव्यांशी तंडिया रहे।

कक्षा तीसरी के छात्रों ने भी मार्शल आर्ट ड्रील के तहत विभिन्न कलाओ और सुपर स्प्रिंटर्स रेस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान पर ईशांत साहू, द्वितीय स्थान पर अंशुल लकड़ा, एवं तृतीय स्थान पर रयान वर्मा तथा छात्राओं में प्रथम स्थान में प्राची मंडले , द्वितीय स्थान पर आरोहीस चौबे एवं तृतीय स्थान पर आरोही राजपूत रहे।

छात्र-छात्राओ द्वारा स्पोर्ट्स विलेज डिस्प्ले में विद्यालय में संचालित नर्सरी से ग्रेड 3 तक ऑर्गनाइज़ स्पोर्ट्स एवं साईंटिफ़िक तरीके से स्पोर्ट्स का प्रयोग छात्रो के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास किस तरीके से किया जाता है दर्शाया गया। कार्यक्रम बडे़ ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया। जो कि पालकों व छात्र-छात्राओ के लिए मनमोहक प्रदर्शन रहा। सभी विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्पोर्ट्स विलेज डिस्प्ले कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

माता-पिता और शिक्षकों की भागीदारी: कार्यक्रम में माता-पिता के लिए पैरेंट्स रेस का आयोजन हुआ। माताओं की रेस में श्रीमती आकांक्षा तिवारी , प्रीति संतवानि और चंद्रप्रभा सिंह क्रमशः प्रथम द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहीं। पिताओं की रेस में श्री माया राम ढिंकर, दीपक अहिरवार और श्री हुकुम साहू ने क्रमशः प्रथम और तीसरे स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पंकज जोशी ने कहा, “खेल केवल शारीरिक गतिविधियां नहीं हैं, बल्कि यह बच्चों को जीवन के बड़े पाठ सिखाते हैं—सहयोग, अनुशासन, नेतृत्व और कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति। इस आयोजन में बच्चों के प्रदर्शन ने साबित किया है कि वे सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि खेलों में भी निपुण हैं। एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा, बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि, “आज का यह आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास का प्रतिबिंब है। खेल उनके जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और दृढ़ता को बढ़ावा देते हैं। मैं सभी छात्रों से आग्रह करती हूं कि वे जीवन में बड़े लक्ष्य तय करें और पूरे समर्पण के साथ उन्हें हासिल करें। एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा, बच्चों की शिक्षा और व्यक्तित्व निर्माण में हमेशा अग्रणी रहेगा। माता-पिता और शिक्षकों के सहयोग से हम एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। मैं सभी अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करती हूं और इस सफल आयोजन के लिए बधाई देती हूं।”

अन्य विशेष संदेश: जूनियर विंग की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति शाही ने उध्भोधन में छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “आज हमारे बच्चों ने खेलों के माध्यम से अपनी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया है। यह आयोजन न केवल उनके शारीरिक विकास का प्रतीक है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और टीम भावना को भी दर्शाता है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

पुरस्कार वितरण और धन्यवाद: सभी विजेताओं को पुरस्कार विद्यालय के प्राचार्य पंकज जोशी, और जूनियर विंग की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति शाही द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए। श्रीमति भारती शर्मा ने बच्चों और शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा की। उन्होने कहा की बेमेतरा में एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है जो की उल्लेखनीय है।

एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा ने यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए किया, बल्कि यह साबित किया कि यह विद्यालय बच्चों के समग्र विकास के लिए समर्पित है। विद्यालय ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!