January 16, 2025

भ्रष्टाचार का आरोप : सरपंच के खिलाफ पंचों का हल्ला बोल, कलेक्टर से कहा- इस्तीफा ले लो साहब

NMT

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलानतर्गत बाबा मोहतरा ग्राम पंचायत के पंच और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां जनदर्शन कार्यक्रम में बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपने इस्तीफा की पेशकश की. कलेक्टर ने जब उनसे इस्तीफा देने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि सरपंच लगातार मनमानी कर रहे हैं. उनके भ्रष्टाचार से परेशान होकर सभी पंच एक साथ इस्तीफा देना चाहते हैं.

बाबा मोहतरा ग्राम पंचायत के पंच ओमप्रकाश यादव ने बताया “पंचायत में बहुत भ्रष्टाचार हो गया है. लगभग ढाई साल से पंचायत बैठक नहीं हुई है. आज तक किसी पंच को ये अहसास नहीं हुआ कि वो पंच है क्योंकि किसी भी पंच को किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता. सरपंच और सचिव ने अपनी मनमानी से 6 महीने पहले 18 लाख रुपये का गबन किया. गांव वालों के पूछने पर पूछने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है. एसडीएम से शिकायत की, कलेक्टर से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हम सभी पंच इस्तीफा देना चाहते हैं.”

बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा-“बावा मोहतरा ग्राम पंचायत के पंच आए थे. उनका कहना है कि सरपंच आर्थिक अनियमितता कर रहे हैं साथ ही ग्राम सभा भी नहीं बुला रहे हैं. पंचों का आवेदन एसडीएम घनश्याम तंवर को मार्क कर पत्र भेजा है. जांच कर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.ग्रामीणों के आवेदन को समय सीमा में कार्रवाई के लिए रखा गया है.”

error: Content is protected !!