अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ मवेशियों को सड़क से भगाने का काम कर रहें जवान, लगाई गई ड्यूटी
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ सड़क पर बैठे मवेशियों भगाने का काम अब पुलिस जवान कर रहे है। दरअसल, बेमेतरा जिले स्टेट व नेशनल हाईवे समेत अन्य सड़क पर मवेशियों के बैठे रहने से हादसे हो रहे है। अब इन मवेशियों को हटाने के लिए पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसे लेकर एसपी रामकृष्ण साहू ने आदेश जारी है।
जिले में विशेष अभियान चलाकर सभी थाना व चौकी प्रभारी द्वारा लगातार पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाकर आम रास्तो पर बैठे गौ-वंश की सुरक्षित स्थान पर हटाया जा रहा है। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर आम जनता को जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है। ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लाकर जनहानि व गौ-वंश की मृत्यु को रोका जा सके। इसी कड़ी में आज रविवार को बेरला थाना में बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल व थाना प्रभारी बेरला मयंक मिश्रा उपस्थित थे।
क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत सरपंच समेत जनप्रतिनिधियों से गौ-वंश की सुरक्षा के साथ वाहन दुर्घटना में कमी लाने सुझाव लिए गए। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि प्रारंभिक रूप से गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों से अपील की जाएगी कि अपने गौ-वंश को घर में सुरक्षित रखें, जिससे उनकी सुरक्षा के साथ सड़क दुर्घटना में कमी आएगी।