प्यार और शादी के चक्कर में युवती के साथ ठगी, गिफ्ट देने के नाम पर ऐंठ लिए 3.20 लाख रुपये

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ 3.20 लाख रुपए की ठगी हुई है। शादी व प्यार के चक्कर में युवती ने अज्ञात व्यक्ति को रुपए दिए है। इस मामले में युवती की रिपोर्ट पर बेमेतरा सिटी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ धारा 318 (4) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार युवती को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिसंबर 2024 से 14 मार्च 2025 तक प्यार व शादी करने की बात कर गिफ्ट के तौर पर पार्सल भेजने की बात कही।

इसी के झांसे में आकर पीड़िता को डिलीवरी चार्ज के नाम पर अलग-अलग तारीख में करीब 3 लाख 20 हजार रुपए आरोपी ने अपने खाता में जमा कर लिए। इसके बाद न तो गिफ्ट आया और न ही कोई पार्सल। जब युवती को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने थाना में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।