बेमेतरा : ढाबा में डायरिया का कहर जारी, अब तक 115 मरीज सामने आए, रविवार को चार नए पीड़ित मिले
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ढाबा में डायरिया का प्रकोप जारी है। इस गांव में बीते 5 दिन के भीतर 115 उल्टी-दस्त के मरीज मिल चुके है। इनमें अब तक 26 स्वस्थ हो चुके है। आज रविवार को फिर से चार नए मरीज मिले हैं। लगातार गांव में बढ़ते मरीज के कारण हड़कंप मचा हुआ है। अब तक जितने भी मरीज मिले है, सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत है।
गांव में लगातार बढ़ते मरीज की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। अभी तक उल्टी, दस्त होने के संबंध में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, गांव के पेयजल के सैंपल लिए गए, जिनकी जांच की गई। पानी का सैंपल सामान्य पाया गया है। खानपान से डायरिया फैलने की आशंका जताई जा रही है। गांव में डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है। इस बीच राहत की बात है कि बीते 5 दिन में किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिन लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी, वे उपचार के बाद रिकवर हो रहे है। कई मरीज का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला, कुछ का निजी अस्पताल व कई का उपचार गांव के घर में रहकर किया जा रहा है।