December 26, 2024

निर्वाचन अधिकारी ने लिया एक्शन, शराब के नशे में प्रशिक्षण में पहुंचा शिक्षक हुआ सस्पेंड, 14 को नोटिस

BMT-CH

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में तीसरे चरण अंतर्गत 7 मई को मतदान होना है। वर्तमान में चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने शराब के नशे में प्रशिक्षण में आने वाले एक शिक्षक को सस्पेंड किया है। इसके अलावा चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले एक कर्मचारी को सस्पेंड व 14 को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।

मिली जानकारी अनुसार पीठासीन अधिकारी भूषण लाल ढीमर व्याख्याता ई-एलबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम रानो द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने व मतदान अधिकारी क्रमांक-2 बिरेन्द्र कुर्रे, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम अमलीडीह द्वारा प्रशिक्षण में शराब के नशे में उपस्थित पाए जाने पर सस्पेंड किया है। इन दोनों को सस्पेंड अवधि में नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

इसी प्रकार शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में कुल 511 मतदान अधिकारी में 11 अनुपस्थित, शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 366 मतदान अधिकारी में 3 अनुपस्थित थे। कलेक्टर ने अनुपस्थित कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बता दें कि बेमेतरा जिला दुर्ग लोकसभा सीट अंतर्गत आता है। यहां तीसरे चरण में अगले माह 7 मई को मतदान होना है। बेमेतरा जिले में कुल तीन विधानसभा है, जिसमें बेमेतरा, साजा, नवागढ़ शामिल है। इस चुनाव कार्य के लिए करीब 4 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!