November 8, 2024

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने तैयारियों का किया निरीक्षण, 25 जनवरी को होगा जूनी सरोवर मेला

बेमेतरा। नवागढ़ ब्लॉक के ढनढनी गांव में एक दिवसीय जूनी सरोवर मेला 25 जनवरी को होगा। इस एक दिवसीय जूनी सरोवर मेला की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को नवागढ़ विधायक व खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल मेला स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर रणबीर शर्मा को आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देश दिए।

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसे लेकर विशेष ध्यान दें। उन्होंने मेला स्थल, सरोवर, हेलीपेड, मंच व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने सफाई कर्मचारियों को मेला स्थल में तैनात करें।

गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 जनवरी से 25 जनवरी तक छेर-छेरा पुन्नी के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत महापुराण व विशाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला स्थल पर सरोवर के उत्तर-पश्चिम में बूढ़ा महादेव का मंदिर है। जूनी मेला का परिसर 14 एकड़ में फैला हुआ है। इस परिसर पर मेला अवधि में विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान व मनोरंजन केंद्रा सजा होता है। मेले में लाखों की संख्या में लोग आते हैं।

error: Content is protected !!