राज्यपाल रमेन डेका कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, कलेक्ट्रेट में दिव्यांगों को वितरित किए उपकरण

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया रूद्राक्ष का पौधा लगाया। कनेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दो दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल व हेलमेट प्रदान किए। राज्यपाल रमेन डेका ने इस दौरान दिव्यांगजनों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त की और कहा कि सरकार दिव्यांग व्यक्तियों को सक्षम बनाने और उनकी गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने लाभार्थी से बातचीत करते हुए उनके अनुभवों के बारे में जानकारी प्राप्त की। लाभार्थी ने बताया कि इस योजना ने उनके और उनके परिवार के जीवन को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि पहले उनके पास पक्का मकान नहीं था, लेकिन इस योजना के माध्यम से उन्हें अब एक सुरक्षित और सुविधाजनक घर प्राप्त हुआ है। इस मौके पर कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।