January 11, 2025

सुमित बाजार का मैनेजर गिरफ्तार, महिला सेल्समैन के साथ की छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

BMT-SUMEET

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के जाने माने सुमित बाजार में काम करने वाली एक महिला सेल्समैन के साथ छेड़खानी और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। यह मामला बेमेतरा सुमित बाजार के ब्रांच का है। पीड़िता इसी सुमित बाजार में काम करती है। पीड़िता की शिकायत पर आज शनिवार को पुलिस ने सुमित बाजार के मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि पीड़िता ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि सुमित बाजार बेमेतरा में करीब चार साल से सेल्समैन का काम करती है। 31 मई की रात करीब 8.40 बजे काम कर घर जा रहीं थी कि उसी दौरान मैनेजर रवि अग्रवाल आया और काम नहीं किए जाने की बात को लेकर दुकान के कीचन में मारपीट शुरू कर दी।

आरोपी ने बुरी नियत से जबरदस्ती छेड़खानी की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रवि अग्रवाल ऊर्फ गोलू पिता बजरंग अग्रवाल उम्र 28 निवासी केसिंगा थाना केसिंगा जिला कालाहांडी (उड़ीसा) वर्तमान निवासी बेमेतरा के खिलाफ धारा 354, 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज किया। आज शनिवार को आरोपी रवि को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!