January 16, 2025

सांसद रूपकुमारी ने किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का हुआ सम्मान

BMT-AAA

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित बेसिक स्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद की लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी ने तिरंगा झंडा फहराया है और परेड की सलामी ली है। मुख्य अतिथि रूप कुमारी चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनता के नाम दिए गए संदेश का वाचन किया है।

ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता दिवस में मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि रुपकुमारी चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें साल एवं श्रीफल भेंट किया है. साथ ही बेमेतरा जिला के विभागों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है.वहीं नवागढ़ के स्नैक कैचर मनीष जायसवाल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच रिमझिम बारिश से शुरू हो गई. जिसके बाद भी बच्चों का उत्साह कम नहीं हुआ.बच्चे पूरे समय तक मैदान में पूरे जोश के साथ डटे रहे. वहीं स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा. वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेमेतरा का ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. जहां चारों ओर तिरंगे के रंग में विशेष साज सज्जा किया गया था.

बेमेतरा की बेसिक स्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू समेत कई जनप्रतिनिधि व विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे

error: Content is protected !!