December 25, 2024

‍विद्युत विभाग के वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कवर्धा से अपने घर लौट रहा था मृतक…

bemetara-news_202417_191428

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत नवागढ़ ब्लाक में बड़ा सड़क हादसा हो गया। पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। पिकअप विद्युत विभाग का है। हादसे में बाइक सवार किशन पाटले गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए शासकीय अस्पताल नवागढ़ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने आरोपित पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार डिघौरा निवासी बाइक सवार किशन पाटले(42) कवर्धा में आयोजित चौका कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह मुरता गांव के पास पहुंचा, संबलपुर की ओर से आ रही विद्युत विभाग की बोलेरो पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार को दोनों पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!