पीएम ने जारी की किसान निधि की किस्त, जिले के किसानों के खातें में 22 करोड़ से अधिक का राशि ट्रांसफर
बेमेतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त जारी की। इस किस्त के तहत देश के 9.4करोड़ किसान को 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई। बेमेतरा जिले के 1 लाख 10 हजार 376 किसान को 22 करोड़ 7 लाख 52 हजार रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर हुए है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 18 वीं का अंतरण समारोह सह-जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कृषि महाविद्यालय ढोलिया में किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ने की व्यवस्था की गई थी। मुख्य अतिथि विधायक बेमेतरा दीपेश साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। विधायक दीपेश साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजना किसानों के हित में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की चिंता की व दीपावली पर्व से पहले किसानों के खाते में रुपए डाले गए है।
गौरतलब है कि पीएम-किसान योजना के तहत हर किसान परिवार को सालाना 6 हजार रुपए आर्थिक सहायता मिलती है, जो तीन बराबर किस्त में दी जाती है। योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद कर उन्हें खेती-बाड़ी के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी आय में सुधार हो सके। पिछली बार 17 वीं किस्त 18 जून को जिले के 1 लाख 7 हजार 388 किसान को 22 करोड़ 47 लाख 76 हजार रुपए दिए गए थे। इस बार जिले में 3012 नए किसान भी लाभार्थियों में शामिल हुए हैं।