March 18, 2025

परीक्षा के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष रहा गायब, डीईओ ने किया सस्पेंड, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

BMT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ में करीब 14 साल बाद कक्षा 5-8वीं की परीक्षा बोर्ड के तर्ज पर ली जाएगी। आज सोमवार से कक्षा 5वीं की परीक्षा शुरू हुई है। वहीं, कल मंगलवार को 8वीं कक्षा की परीक्षा होगी। इस परीक्षा के पहले दिन बेमेतरा जिले में एक प्रधान पाठक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। इस लापरवाही के कारण डीईओ ने प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, शासकीय प्राथमिक शाला परपोड़ी के प्रधान पाठक त्रिलोचन दिवाकर को शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बगडुमार में आयोजित कक्षा 5वीं की केंद्रीकृत परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन, वे परीक्षा के दिन बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा केंद्र से अनुपस्थित रहे।

संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक परपोड़ी द्वारा कई बार फोन पर संपर्क किया गया। उनका मोबाइल बंद पाया गया। इसके बाद परीक्षा संचालन के लिए संकुल प्राचार्य अजय सिंह ठाकुर को अस्थायी केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया। डीईओ ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए त्रिलोचन दिवाकर को सस्पेंड किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य से बिना सूचना अनुपस्थित रहना उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है। त्रिलोचन दिवाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय बेरला निर्धारित किया गया है।

इस दौरान वे नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता के पात्र होंगे। बता देँ कि आज सोमवार को कक्षा 5वीं के गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई। जिले के 858 केन्द्र में परीक्षा हुई है। इसमें कुल पंजीकृत 15 हजार 750 विद्यार्थी में से 15 हजार 283 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जबकि 437 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड की तर्ज पर हो रहे इस परीक्षा को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने प्राथमिक शाला देवकर, मोहभट्टा रोड, बेमेतरा का निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान नकल के प्रकरण नहीं बने है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version