January 11, 2025

दो बच्चे तालाब में डूबे, एक की मौत, दूसरे का उपचार जारी, परिजनों का बुरा हाल…

dubna

बेमेतरा। शहर के भद्रकाली तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं दूसरा बच्चा गंभीर है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। जानकारी अनुसार ये दोनों बच्चे दीप निर्मलकर व हिमांशु निर्मलकर अपने परिजन के साथ बेमेतरा शहर के भद्रकाली तालाब में अंतिम क्रिया कर्म (नहावन) में शामिल होने गए थे।

तालाब के पास ही पूजा चल रही थी इसी दौरान दोनों बच्चे तालाब में उतर गए। गहराई में जाने से दीप निर्मलकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जब दोनों बच्चे आसपास दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने तालाब में खोजबीन शुरू की। दोनों बच्चों को तालाब से निकाला गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दीप निर्मलकर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिमांशु निर्मलकर का उपचार चल रहा है जो अब खतरे से बाहर है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

error: Content is protected !!