December 26, 2024

CG : मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी, अब सुरक्षा के लिए यहां लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

SWARG DHAM

चौथे दिन बुधवार को उनके परिजन अस्थि लेने के लिए मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां से अस्थियां गायब थी। वहां के चौकीदार से जानकारी लेनी चाही, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मुक्तिधाम से अस्थि गायब होने के बाद हड़कंप मच गया।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ बेमेतरा शहर में बुधवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। शहर के पिकरी स्थित मुक्तिधाम से शव की अस्थि गायब हो गई है। इस मामले को लेकर पुलिस व नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार बेमेतरा शहर निवासी चंद्रिका प्रसाद दुबे का 23 दिसंबर को निधन हुआ था। निधन के बाद पिकरी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

चौथे दिन बुधवार को उनके परिजन अस्थि लेने के लिए मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां से अस्थियां गायब थी। वहां के चौकीदार से जानकारी लेनी चाही, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मुक्तिधाम से अस्थि गायब होने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर खुद नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना यहां पहली बार हुई है। इसे लेकर पुलिस को सूचना दी जाएगी। इसके अलावा यहां पर सीसीटीवी लगाया जाएगा, जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो।

error: Content is protected !!