April 14, 2025

CG : पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत, राज्यपाल के VIP ड्यूटी में जाने के दौरान हुआ हादसा

DUSHYANT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बेमेतरा ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दुष्यंत ठाकुर की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुष्यंत बेमेतरा से बालोद राज्यपाल के आने पर वीआईपी ड्यूटी पर जा रहे थे। वे अपनी बुलेट से सोमवार शाम को निकले थे। जैसे ही नंदिनी थाना क्षेत्र के पास पहुंचे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। घायल को जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, वहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार बालोद जिले में राज्यपाल रामेन डेका का दौरा था। इसके चलते दुष्यंत ठाकुर की ड्यूटी एक दिन के लिए बालोद लगाई गई थी। प्रधान आरक्षक दुष्यंत अपनी बुलेट से सोमवार देर शाम ड्यूटी के लिए बेमेतरा से बालोद जाने के लिए निकले थे।

दुष्यंत ठाकुर जैसे ही ग्राम पंचायत रवेलीडीह के पास पहुंचे, सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे बुलेट सहित दुष्यंत काफी दूर जा गिरे और उनको गहरी चोट आई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने डायल 112 को फोन किया। तुरंत नंदिनी थाना से एक टीम वहां पहुंची। टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही एक टीम वहां पहुंची थी। पुलिस के जवानों ने तुरंत प्रधान आरक्षक दुष्यंत ठाकुर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। नंदिनी पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस गाड़ी और ड्राइवर का पता लगाने के लिए दुर्घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version