December 24, 2024

CG : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बड़ी कार्रवाई, इस नेता को एक साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित

SOURABH ulaibemetara-05

बेमेतरा। चुनावी साल में क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाना पार्टी के एक नेता को काफी महँगा पड़ गया। पीसीसी की तरफ से उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित कर दिया गया है। नेता का नाम सौरभ निर्वाणी है। इस संबंध में पार्टी की तरफ से विधिवत आदेश कर दिया गया है। पार्टी ने तीन दिन पहले उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करते हुए जवाब माँगा था। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर यह पूरी कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया था। जारी किए गए कारण नोटिस में इस बात का उल्लेख किया गया था कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के ऊपर अनर्गल आरोप लगाकर नारेबाजी किए जाने का हवाला दिया गया है। बहरहाल पार्टी के इस सख्त रवैय्ये के बाद नेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

error: Content is protected !!