November 23, 2024

CG : बेमेतरा के ढाबा गांव में डायरिया का कहर, दो दिन के भीतर मिले 67 मरीज, 12 रेफर

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत बेरला ब्लॉक के ग्राम ढाबा में डायरिया का प्रकोप जारी है। इस गांव में बीते दो दिन बुधवार व गुरुवार तक कुल 67 मरीज मिले हैं। इनमें 12 को छोड़कर सभी लोगों का उपचार गांव में लगाए गए शिविर में किया जा रहा है। 12 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पताल ने किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार, बुधवार को गांव में 26 मरीज मिले थे। इसके बाद गुरुवार को 41 मरीज मिले हैं। इन सभी को उल्टी दस्त की शिकायत है। गांव में लगातार बढ़ते मरीज की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। यहां गांव के स्कूल भवन में राहत शिविर लगाई गई है, जहां सामान्य मरीज की उपचार किया जा रहा है। बेरला एसडीएम पिंकी मनहर, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ समेत अन्य अधिकारियों ने गांव का दौरा किया है।

अभी तक उल्टी, दस्त होने के संबंध में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, गांव के पेयजल के सैंपल लिए गए है, जिनका जांच किया जाएगा। गांव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे कर रहे है। राहत कि बात है कि बीते दो दिन में किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिन लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी वे उपचार के बाद रिकवर हो रहे है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version