November 24, 2024

CG – डोगीतराई गांव में फैला डायरिया, इलाज के दौरान एक की मौत, नौ अस्पताल में भर्ती

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के तहत ग्राम डोगीतराई में डायरिया ने कहर बरपा रखा है। इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने से 14 वर्षीष बालिका लक्ष्मी यादव की मौत हो गई है। वर्तमान में गांव के ही नौ लोगों का उपचार साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

अस्पताल में भर्ती सभी लोग अब रिकवर हो रहे है। बताया जा रहा है कि इस गांव में नल जल योजना के तहत पीने के पानी की लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। ये पाइप लाइन कई जगह से लीकेज थी। इसी लीकेज से ही दूषित पानी घरों में सप्लाई हो गया। जब लोगों ने दूषित पानी पीया तो बीमार हो गए।

आनन-फानन में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान ही 14 वर्षीय बालिका लक्ष्मी यादव की मौत हुई है। शुक्रवार को गांव में डायरिया की जानकारी मिलते ही साजा एसडीएम विश्वासराव मस्के पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंची है। यहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए गए है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version