November 19, 2024

CG : स्कूल है या गौशाला!, नाराज छात्र पालकों को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे

बेमेतरा। स्कूल में जानवरों का जमघट देख बच्चे खासे परेशान रहते हैं। उनके अध्यापन कार्य में विपरीत असर होता हैं। स्कूली बच्चों ने भवन की मांग को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट का रुख किया. पूरा मामला बेरला ब्लॉक के ग्राम खमरिया (आर ) का है. जहां स्कूल भवन जर्जर है, जिसके चलते स्कूली बच्चों को दो पालियों में पढ़ाया जाता है.यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण स्कूल भवन में गोवंश का डेरा है.

सूबे के इस स्कूल में महज तीन कमरों में बच्चों की पढ़ाई होती है, जिसके चलते बच्चे परेशान हैं.उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस मामले को लेकर कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच भगवती साहू ने परिजनों से साथ जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं गई. इसके बाद सरपंच और स्कूली छात्र अपने अभिभावकों के साथ सोमवार को मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. इस बीच छात्रों ने अतिरिक्त कक्ष देने की गुहार लगाई.

खमरिया (आर)गांव में पूर्व माध्यमिक तक की शिक्षा की व्यवस्था है, जिसमें प्राथमिक स्कूल में 86 छात्र-छात्रा हैं. वहीं, पूर्व माध्यमिक में 49 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. प्राथमिक स्कूल में तो बैठने के लिए एक भी क्लास रूम नहीं है, जिसके चलते पूर्व माध्यमिक विद्यालय के तीन कमरों में दो पालियों में स्कूल चल रहा है. छात्र भावेश सेन ने बताया कि दो पालियों में स्कूल लगने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्रा मानवी साहू ने कहा, “समय पर होमवर्क नहीं हो पा रहा. न ही उन्हें खेलने के लिए समय मिल पा रहा”

खमरिया (आर) के शासकीय प्राथमिक शाला के जन भागीदारी के अध्यक्ष प्रवीण साहू ने बताया कि भवन को लेकर पिछले तीन सालों में सभी अधिकारियों को लिखित में अवगत करा चुके हैं. कई बार नेताओं और अधिकारियों के चौखट में भी जाकर गुहार लगा चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. अब मजबूरी में हमें बच्चों को कलेक्टर लेकर आना पड़ा.

बेरला विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश करमाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत खमरिया स्कूल के लिए भी 82 हजार रुपये मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए थे. लेकिन राशि कम होने की वजह से आरईएस विभाग की ओर से रिवाइज स्टीमेट बनाकर राज्य शासन को भेजा गया. स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. डिस्मेंटल करने के लिए जिला प्रशासन को प्रतिवेदन भेज दिया गया.

error: Content is protected !!