November 6, 2024

CG – 78 लाख से ज्यादा रुपए देने के बाद भी नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सरदा में जमीन खरीदी बिक्री के मामले में 14 लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सरदा में करीब 60 एकड़ भूखंड व मकान बेचने के लिए प्रार्थी अनिल कुमार पाठक, निवासी भिलाई से ग्राम सरदा के 14 लोगों ने चेक व अन्य माध्यम से 78 लाख 70 हजार से अधिक रकम लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई।

प्रार्थी ने रकम वापसी, मूलधन ब्याज के साथ देने की मांग की। रकम नहीं मिलने पर प्रार्थी ने बेरला थाना पहुंचकर 14 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। बेरला थाना प्रभारी विवेक पाटले ने बताया कि प्रार्थी के साथ बीते 10 फरवरी 2020 में जमीन के लिए आरोपी पक्ष से सौदा किया गया था, तब 68 लाख की राशि प्रार्थी अनिल पाठक ने जमीन मालिकों को दी थी।

22 नंवबर 2023 तक प्रार्थी ने 14 लोगों को 78 लाख 70 हजार रुपए दिए थे। राशि वापस नहीं मिलने और जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने पर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। क्षेत्र के एसडीओपी तेज राम पटेल ने बताया कि मामले मे अमरजीत कौर व कश्मीर सिंह समेत अन्य 12 लोगों पर अपराध कायम किया गया है। इस पूरे मामले में प्रार्थी ने दस्तावेज भी प्रस्तुत किए है। मामले की जांच जारी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version