December 27, 2024

बेरला के निजी कृषि केंद्र पर SDM ने दी दबिश, मिलीं कई अनियमितताएं; नियमों का नहीं किया जा रहा पालन

BMT

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के कृषि प्रधान जिला बेमेतरा में अभी से खरीफ सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। इस सीजन में किसानों को सबसे ज्यादा बीज, कीटनाशक दवाई की जरूरत होती है। ये कृषि संबंधित सामान निजी कृषि केन्द्रों में मिलता है। ऐसे में निजी कृषि केंद्रों में अभी से प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण कर बिक्री, पंजी, मूल्य सूची समेत अन्य का निरीक्षण कर रहे हैं।

इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के बेरला एसडीएम पिंकी मनहर ने मधुर कृषि केंद्र बेरला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें केंद्र में कई अनियमितता मिलीं। जैसे पंजी, स्टॉक रजिस्टर अनियमित मिला। कीटनाशक दवाएं, बीज की एक्सपायरी सामग्री काफी मात्रा में मिली। केंद्र पर एक ही प्रांगण में कृषि दवा, बीज विक्रय केंद्र व हार्डवेयर का दुकान संचालित है। कीटनाशक दवा, बीज विक्रय से संबंधित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर, उनसे संबंधित कोई भी पंजी संधारित नहीं पाया गया। विक्रय विक्रय केंद्र पर कीटनाशक अधिनियम के विभिन्न कंडिका का उल्लंघन पाया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version