November 24, 2024

छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा, केसीसी के तहत बेमेतरा के किसानों को दिया गया 460 करोड़ का कर्ज

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों को खेती करने के लिए नगदी और खाद के रूप में केसीसी के माध्यम से कर्ज दिया किया जाता है. शून्य प्रतिशत ब्याज पर दिए जाने वाले इस कर्ज को लेकर किसान अपने खरीफ और रवि फसल की तैयारी करते हैं, किसानों को इसमें 60 प्रतिशत खाद के रूप में और 40 प्रतिशत नगद के रूप में दिया जाता है.

छत्तीसगढ़ में 73000 करोड़ का रखा गया है लक्ष्य
इसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अंतर्गत आने वाले 2058 सहकारी समितियां के माध्यम से किसानों को 73000 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 6281 करोड़ रुपये का अल्पकालीन ऋण किसानों को प्रदान किया गया है और यह कर्ज का वितरण सितंबर माह तक चलेगा. छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष 6193 करोड़ रुपये अल्पकालिक कर्ज के रूप में किसानों को वितरित किया गया था.

बेमेतरा जिले में 111000 किसान ले चुके कर्ज
वहीं बेमेतरा जिले की बात करें तो 19 जिला सहकारी बैंक के 102 सोसाइटियों के माध्यम से 110985 किसानों को 490 करोड़ 69 लाख 26 हजार रुपये का कर्ज 2023-24 में खरीफ वर्ष के लिए प्रदान किया गया था. इस साल 24-25 के लिए 500 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत 111000 किसानों को 460 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जा चुका है. जिसमें 276 करोड़ रुपये नगद और 184 करोड़ रुपये के खाद दिए गए हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version