December 27, 2024

शिष्टापूर्वक व्यवहार करते हुए मतदान दल से सामग्री प्राप्त करें : कलेक्टर

col sharma

बेमेतरा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र सोमवार को शासकीय पी.जी. महाविद्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा की उपस्थिति में बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लगभग 300 सामग्री वितरण व संग्रहण दल के अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्राम्भिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई एवं सर्व एसडीएम उपस्थित थे।

कलेक्टर शर्मा ने प्रशिक्षण ले रहे सभी कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी लेना एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसे सभी को सावधानीपूर्वक निर्वहन करना है। उन्होने बताया कि सामग्री वितरण के लिए सभी काउंटर प्रभारियों को वितरण रजिस्टर दिया जायेगा जिसमें मतदान दल को वितरित सामग्री को दर्ज की जावेगी। वितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं मतदान सामग्री उसी केन्द्र की हो, जिसके लिए वह निर्धारित है। उन्होने संग्रहण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान सामग्री को संग्रहित करते समय धैर्य के साथ शिष्टापूर्वक व्यवहार करते हुए मतदान दल से सामग्री प्राप्त करें, उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के समय यह महत्वपूर्ण होता है कि जिस मतदान केन्द्र में ड्यूटी लगी है उसके लिए उसी मतदान केन्द्र की सामग्री उसे दें। उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के संबंध में मतदान अधिकारी के ड्यूटी आदेश को देखकर उसे उसी मतदान केन्द्र के संबंध में निर्वाचन सामग्री प्रदान करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए | उन्होने कहा कि निर्वाचन सामग्री वापसी के दौरान ईव्हीएम मशीन के साथ विशेष पहचान वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक वापस लेना होगा।

पी.जी. कॉलेज में अलग-अलग कमरों में तक़रीबन 300 सामग्री वितरण व संग्रहण दल के अधिकारियों व कर्मचारियों 6 ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डी आर साहू, सहायक प्राध्यापक, जितेन्द्र बारले, सहायक प्राध्यापक, बी एस सिंह, व्याख्याता, सुनील कुमार झा, व्याख्याता, के आर निषाद, व्याख्याता, मनोज कुमार वर्मा, व्याख्याता और गजानंद शर्मा, व्याख्याता ने मतदान सामग्री वितरण करने वाले ड्यूटी स्टाफ को सामान देने व मतदान के बाद सामान जमा करते समय ध्यान रखने वाली बातों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि बेमेतरा मंडी प्रांगण में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय दुर्ग-7 के लिए ज़िले की विधानसभा क्षेत्र बार निर्वाचन सामग्री वितरण व जमा करने के लिए काउंटर लगाए जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर पाँच से छह अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। प्रत्येक काउंटर पर एक लिस्ट तैयार करके दी जाएगी। जिसमें पोलिंग पार्टी को दिए जाने वाले सामान का पूरा ब्यौरा होगा। सामान लेते व देते समय यह जरूर सुनिश्चित किया जाए कि सभी दस्तावेज व सामान लिस्ट के अनुसार पूरा हो।

उन्होंने प्रशिक्षण में बताया कि सामान वापसी के समय सभी लिफाफों व मशीनों की सील अच्छी प्रकार चैक करें। सामान लेते समय पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा गया फार्म व डायरी के सभी कॉलम पूरे भरे हो। उन्होंने बताया कि फ़ार्म के आंकड़े पूरे भरे हो तथा फार्म पर पोलिंग एजेंटों के हस्ताक्षर जरूर होने चाहिए | मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि 06 मई को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए विधानसभावार व्यवस्था की गई है। जिसमें सेक्टर के आधार पर काउंटर बनाया जाएगा। विधानसभावार एक-एक पूछताछ केन्द्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस काउंटर से सामग्री वितरण किया जाएगा उसी काउंटर में सामग्री वापस ली जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version