March 17, 2025

साइबर ठगों की खैर नहीं, अब खत्म होगा बैंक खातों को किराए में लेने-देने का खेल, 16 आरोपी पहुंचे जेल

BMT-CC
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे समन्वय पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिला की जिले में साइबर ठगी करने वाले ठग सक्रिय हैं. जिले के लोगों से किराए में बैंक खाता लेकर उसमें लाखों का लेन देन कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने जिला मुख्यालय के दो बैंक, पंजाब नेशनल व इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ ही देवरबीजा के महाराष्ट्र बैंक के संदिग्ध खातों की जानकारी मिली, ग्रामीणों के द्वारा खुलवाए गए खातों में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इसके बाद साइबर ठगी के मामले की परतें खुलने लगी.

कई बैंक खाते से 2 लाख रुपये, किसी से 10, 15, 17 लाख और अधिकतम 77 लाख रुपये तक के ट्रांजक्शन हुए हैं, इसके बाद पुलिस ने सिटी कोतवाली में तीन खातेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके पुलिस ने इस मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी.

इन-इन बैंको के खातेधारक गिरफ्तार
पुलिस ने देवरबीजा के महाराष्ट्र बैंक के 6 खातेदार और पंजाब नेशनल बैंक के भी 10 खाता धारों को गिरफ्तार किया, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए खातेदारों ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप में के माध्यम से खाता खुलवाने के बदले 4500 रुपये मिलने की बात कही, पैसे के लालच में एक दूसरे को इसी तरह से चेन बना कर खाता खुलवाए.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version