November 24, 2024

शाला प्रवेश उत्सव : सांस्कृतिक कला समूह ‘छत्तीसगढ़ी परिधान’ शिक्षा विभाग की टीम ने बांधा समां

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंधियारखोर में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें स्कूल के शिक्षक ,शिक्षिकाओं और बच्चों ने भाग लिया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कला समूह शिक्षा विभाग नवागढ़ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता के लिए एक नई पहल की है।

इस मौके पर ‘छत्तीसगढ़ी परिधान’ की टीम ने शाला प्रवेश उत्सव पर बहुत सुंदर गीत ए नोनी वो नोनी वो खुल गे हे स्कूल चल जाबो जाबो और दूसरा गीत पेड़ है सांसे, पेड़ है जीवन पेड़ों कारखवाली हो कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। प्रतिभावान शिक्षक शिक्षिकाओं से सुसज्जित इस टीम के सदस्यों में संगीत पक्ष में महेश कुमार साहू, परमेश्वर साहू, नरेंद्र जायसवाल, डूमन लाल साहू, भीखम देवांगन, साधना साहू, अर्चना ढोबले, भावपक्ष में शान्त कुमार पटेल, जॉनी मारकंडेय , रामकुमार साहू, संजय मस्तके, किशन कंवर, भूषण मोहले, दीपक कुमार यादव, मंजु भारद्वाज, प्रेक्षा साहू, गोपेश्वरी साहू, समता सोनी, कामती ठाकुर, अनीता भैना सभी मिलकर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

शिक्षक शान्त कुमार पटेल ने बताया कि, जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए मार्गदर्शक जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा डॉ कमल कपूर बंजारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ लोकनाथ बांधे के कुशल नेतृत्व से शाला प्रवेश उत्सव में प्रस्तुति देने का सुअवसर प्रदान हुआ। उन्होंने ने बताया कि, ‘छत्तीसगढ़ी परिधान’ की टीम का यह छठा बेहतरीन कार्यक्रम था। शानदार प्रस्तुति देने पर डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के धृतलहरे, छत्तीसगढ़ी भाषा एवं संस्कृति का विकास के जिला नोडल अधिकारी थलज कुमार साहू, डीएमसी नरेन्द्र वर्मा, सहायक जिला परियोजना अधिकारी कमोद ठाकुर सहित सभी ब्लॉक के बीईओ, बीआरसी, प्राचार्य, सीएससी, ने शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, दुर्ग लोक सभा के सांसद विजय बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, विधायक साजा ईश्वर साहू, बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा , पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे सहित चारों विकास खंड साजा बेरला बेमेतरा और नवागढ़ के बीईओ बीआरसी, प्रशासनिक अधिकारी, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ कई लोग उपस्थिति थे ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version