व्यय प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी, सी-विजिल व कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण
बेमेतरा । लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी पटन्नाशेट्टी आई.आर.एस ने जिला कार्यालय बेमेतरा का भ्रमण कर लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार की गई तमाम व्यवस्थाओं एवं उनकी काम- काज की प्रगति के प्रति संतुष्टि जाहिर की।
प्रसन्ना ने चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए स्थापित सी विजिल केन्द्र, चुनाव नियंत्रण कक्ष, एमसीएमसी कक्ष, व्यय अनुविक्षण ईकाई आदि का अवलोकन किया और उनकी कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने सजग होकर सभी को आयोग के निर्देशों के अनुरूप तत्परता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन सभी ईकाईयों द्वारा संधारित विभिन्न पंजियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने सी-विजिल एप्प से समस्या निदान की प्रक्रिया देखी। उन्होंने पूछा की अब तक सी-विजिल के जरिए कितने शिकायतें प्राप्त हुई हैं, और उनके समाधान का प्रगति पूछी । एमसीएमसी कक्ष में सहायक नोडल अधिकारी राहुल बघेल ने मीडिया मॉनीटरिंग एवं पेड न्यूज के लिए की गई व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।
व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई व्यय सीमा का आकलन करने के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्य भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने मॉनिटरिंग टीम की ओर से तैयारी की गई राजनीतिक दलों के संबंध में प्रकाशित प्रिंट मीडिया के समाचार पत्रों की कतरन का अवलोकन किया। साथ ही सोशल मीडिया के कार्याे का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए | प्रशासन ने उनसे संपर्क करने, शिकायत व सुझाव के लिए संपर्क करने के लिए नंबर जारी किये। उनसे मोबाइल नम्बर 7647046173 पर किसी भी निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत-सुझाव के लिये सम्पर्क कर सकते हैं |
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत, डिप्टी कलेक्टर एवं व्यय लेखा के नोडल पिंकी मनहर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।