March 18, 2025

पांचवी-आठवीं की परीक्षा शुरू : बेमेतरा में बनाए गए 465 परीक्षा केंद्र, 16 हजार 1 सौ 57 परीक्षार्थी दिला रहे परीक्षा

BEMETARA DEO11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में एक बार फिर पांचवीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा शुरू हो गई है। इस वर्ष से जिले में कक्षा आठवीं की केंद्रीयकृत परीक्षा 17 मार्च से प्रारंभ हो गई है। पहले दिन पांचवी का परीक्षा हुआ हैं। इसके लिए जिले में 465 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। कक्षा आठवीं की परीक्षा 18 मार्च से सुबह 9: 00 बजे से 12ः 00 तक होगा।

बेरला विकासखंड में 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए
इसके लिए जिले स्तर पर समय सारणी प्रसारित कर दी गई है। बेमेतरा विकासखंड के शासकीय विद्यालयों में परीक्षा केंद्र की संख्या 98, निजी विद्यालय में 14, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में 3 परीक्षा केंद्र और सीबीएसई के लिए 1 परीक्षा केंद्र अभ्यास शाला बेमेतरा को बनाया गया है। बेरला विकासखंड में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 86, निजी विद्यालय में 13, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में 5 और सीबीएसई स्कूल 1 परीक्षा केंद्र बेरला शामिल है। साजा विकासखंड में 104 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही 15 निजी विद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के 6 परीक्षा केंद्र और सीबीएसई के 1 विद्यालय साजा को बनाया गया है।

नवागढ़ विकासखंड में 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए
नवागढ़ विकासखंड में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 96 परीक्षा केंद्र, निजी विद्यालय के 18 परीक्षा केंद्र, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की 3 परीक्षा केंद्र और सीबीएसई के 1 परीक्षा केंद्र नवागढ़ शामिल है। इससे जिले में कक्षा आठवीं केंद्रीयकृत परीक्षा के लिए 384 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि 60 निजी विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के 17 विद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सीबीएसई स्कूल के 4 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जिले में 16 हजार 1 सौ 57 परीक्षार्थी कक्षा आठवीं की परीक्षा दिलाएंगे
बेमेतरा विकासखंड में परीक्षार्थियों की संख्या 4477 हैं। वहीं बेरला विकासखंड में 3540 परीक्षार्थी, साजा विकासखंड में 3762 परीक्षार्थी और नवागढ़ विकासखंड में 4378 परीक्षार्थी इस वर्ष परीक्षा में बैठेंगे। इस प्रकार पूरे जिले में 16157 परीक्षार्थी इस वर्ष कक्षा आठवीं की परीक्षा में बैठ रहे है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के 167 संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं 167 संकुल प्राचार्याे की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे की मॉनिटरिंग
जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के 167 संकुल शैक्षिक समन्वयक औरं 167 संकुल प्राचार्याे की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं। इस केंद्रीयकृत परीक्षा का संपूर्ण जवाबदेही और मूल्यांकन करने का पूरा उत्तरदायित्व संकुल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक को दे दिया गया है। संकुल प्राचार्य को संकुल परीक्षा नोडल अधिकारी बनाया गया है। संकुल शैक्षिक समन्वयक को सहायक परीक्षा नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिन पर परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालन करने की जवाबदेही है। जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले के सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी, विकास खंड स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी इस परीक्षा की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे।

Facebook
Twitter
Whatsapp
Instagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version