February 1, 2025

कई दुकानों में खाद्य विभाग की टीम की कार्रवाई, किसी ने मिलावटी दाल बेची तो कोई बेच रहा था धनिया पाउडर

BMT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशा के बाद खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के खिलाफ जांच पड़ताल का अभियान में तेजी दिखाई थी। बेमेतरा जिले में खाद्य पदार्थों और खाद्य तेलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देष पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कई दुकानों में कार्रवाई की।

कई फेमस दुकानों में छापेमारी
टीम ने कई प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया और खाद्य तेलों व खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए सैंपल लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रतिष्ठित विक्रेताओं की दुकान नें कार्रवाई गई है। टीम ने लाल गुलाब कच्ची घानी सरसों तेल और पतंजलि कच्ची घानी सरसों तेल के नमूने लिए गए। इन नमूनों को परीक्षण के लिए खाद्य विभाग की लैब में भेजा गया है।

पहले कई दुकानदारों पर लगाया गया है फाइन
बता दें कि इससे पहले जिले में पूर्व में की गई जांच पड़ताल एवं परीक्षण में अमानक खाद्य पदार्थ विक्रय के मामले में 6 दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर 16 लाख 50 हजार रुपये का फाइन लगाया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की गई जांच में छह मामलों में खाद्य पदार्थ अमानक पाए गए थे। जिसमें बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट संचालन के लिए 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक दुकानदार मिलावटी धनिया का पाउडर बेच रहा था जिसके ऊपर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

मिलावटी सामान बेचने वालों पर कार्रवाई
इसके अलावा अक दुकान में अमानक ग्रेवी बनाने के लिए 3 लाख रुपये इसके साथ ही अमानक अरहर दाल बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर ही है। जिले में अलग-अलग ठिकानों पर खाद्य और औषधि विभाग की टीम छापेमारी कर मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version