June 29, 2024

बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट : राज्य सरकार ने दी मुआवजा राशि, मृतक के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये

बेमेतरा। बारूद फैक्टरी हादसे को लेकर राज्य सरकार ने मुआवजा राशि जारी कर दिया है। 1 मृतक और 8 लापता मजदूरों के परिजनों को 5 लाख और हादसे में घायल 6 मजदूरों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है। इससे पहले फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक और लापता के परिजनों को 35 लाख रुपये का मुआवजा दिया था।

उल्लेखनीय है कि, स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड पिरदा बेमेतरा में 25 मई शनिवार की सुबह लगभग 7 बजकर 55 मिनट में पीटीएन प्लांट में जोर का धमाका हुआ। इस धमाके में 8 मजदूर चपेट में आ गए थे। एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। 6 मजदूरों को उपचार के लिए भिजवाया गया।

हादसे के एक महीने बाद भी परिजनों को नहीं मिले डीएनए रिपोर्ट

हादसे के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर लापता मदजूरों को मलबे में खोजने का प्रयास किया लेकिन ऑपरेशन में मलबे से साबुत मजदूर तो नहीं मिले बल्कि मानव अंग और उनके मांस के लोथड़े को पॉलीथिन में एकत्रित कर बेमेतरा प्रशासन ने डीएनए के लिए भेजा। हादसे के बाद से ही पिरदा बोरसी और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। 5 दिन बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने लापता मजदूरों और मृत मजदूर के परिजनों को 35 लाख रुपए का मुआवजा दिया था। अब राज्य सरकार ने 1 मृतक और 8 लापता मजदूरों के परिजनों को 5 लाख और हादसे में घायल 6 मजदूरों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया है। हालांकि, हादसे को एक महीना पूरा हो गया है लेकिन अब तक परिजनों को लापता मजदूरों के डीएनए रिपोर्टस नहीं मिले हैं।

error: Content is protected !!