March 15, 2025

बेमेतरा में होली की धूम : जमकर उड़े रंग गुलाल, परंपरागत फाग गीतों पर झूमे लोग

infoone

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया. गांव से लेकर शहर के सभी चौक चौराहों पर लोग हर्ष और उल्लास के साथ होली मनाते नजर आए. कहीं डीजे की धुन पर युवा थिरकते दिखे तो कहीं फाग गीतों पर गांव के बुजुर्ग झूमते मिले. होली के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई. शांति पूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाया गया.

प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल होली खेलने के लिए अपने गृह ग्राम कुंरा गांव पहुंचे थे. बेमेतरा कलेक्टर निवास पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने होली खेली. बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के आवास पर सुबह से ही होली खेलने आए लोगों की भारी भीड़ जुटती रही. विधायक ने समर्थकों और अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ जमकर होली खेली. साजा विधायक ईश्वर साहू के आवास पर पारंपरिक फाग गीतों पर युवा झूमते नजर आए. पूर्व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेली, पूर्व विधायक के निवास पर भी उनके समर्थकों ने जम कर होली खेली.

जिले के कई गांवों में आज भी पारंपरिक तरीके से होली मनाई जाती है. पारंपरिक होली में डंडा नृत्य का खास महत्व है. डंडा नृत्य करने वाले लोग गांव में जाकर सभी घरों से नेग लेते हैं. ग्रामीण में खुशहाली के लिए शगुन भेंट करते हैं.

error: Content is protected !!