गर्मी को देखते हुए आम जनता के लिए पेयजल आपूर्ति की कार्य योजना बनाए : खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने नवागढ़ जनपद पंचायत सभागार में बुधवार को विभागीय अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहें विभिन्न विकास कार्य व कामकाज की समीक्षा किया। उन्होंने फ्लैगशिप योजना और जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने व विभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इनकी मानिटरिंग भी करें।
मंत्री बघेल ने कहा कि अधिकारी इस तरह कार्य करें कि शासन के प्रति जनता का विश्वास और सुदृढ़ हो। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि समाज के हर वर्ग के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि राशन दुकानों पर समय पर राशन वितरण हो, किसी को परेशानी ना हो। गर्मी को देखते हुए आम जनता के लिए पेयजल की कार्य योजना बनाकर पूर्ति करें।
कलेक्टर से कहा कि सरपंचों की बैठक लेकर जहां पेयजल संकट है उसे दूर करने के उपाय किए जाए। मंत्री श्री बघेल ने फसल चक्र परिवर्तन के लिए भी कृषि विभाग को निर्देश दिए है कि किसानों को इस दिशा में जागरूक कर कार्य योजना बनाई जाए। बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नवागढ़ ब्लॉक में विभिन्न विभागीय योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति की संक्षिप्त जानकारी दी। इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल समेत सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।