January 5, 2025

बेमेतरा में सियार का आतंक : हमले में चार घायल, ग्रामीणों में दहशत

SIYAR-123456

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। ताज़ा मामला जिले के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम घोघरा में सामने आया हैं। जहाँ एक सियार ने अधेड़ सहित कुछ अन्य को घायल कर दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक़ सियार ने 4 लोगो पर हमला किया है। गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग को इलाज के लिए परिजन बिलासपुर ले गये हैं। वही तीन लोगों का उपचार ग्राम में ही किया जा रहा हैं। गांव में मुनादी करके शाम के समय लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है।

बताया जा रहा हैं कि बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में कुछ सियार विचरण करते दिख रहे हैं। ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कामों के लिए गाँव से लगे खेत खलिहान के तरफ जाते हैं। मंगलवार को भी ग्राम घोघरा निवासी जगदीश साहू सुबह सुबह कृषि कार्य के लिए खेतों के तरफ जा रहे थे। इसी समय अचानक एक सियार आ धमका और किसान कुछ कर पाता उससे पहले ही सियार ने हमला कर दिया। जगदीश गिर गया और अपने बचाव में हाथ पेअर मारने लगा। जिसके सियार आक्रामक होकर उनके चेहरे,हाथ,पैर को काट दिया। सियार ने नुकीले दाँतों और नाखूनों से जगदीश को लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर गांव पहुंची। वहीं आदमखोर सियार अब तक पकड़ में नहीं आया है।

सियार को हमला करता देख कुछ ग्रामीण भी वहां बचाव के लिए पहुंचे तो सियार ने तिहारी साहु नामक ग्रामीण पर भी हमला कर दिया। इसी तरह गाँव में सियार ने आतंक फैलाते हुए लक्ष्मीनारायण साहू और एक बच्चे तारण साहू को भी काट दिया। सियार के इस आतंक से गाँव में भय का माहौल हैं। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा हैं की यह पागल सियार मुंगेली या कवर्धा जिले की तरफ से गाँव में पहुंचा होगा। बहरहाल ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी हैं। विभाग के अफसर मामले को लेकर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर गांव पहुंची। वहीं आदमखोर सियार अब तक पकड़ में नहीं आया है।

error: Content is protected !!