April 2, 2025

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 171 जोड़ों का सामूहिक विवाह, डिप्टी सीएम साव भी हुए शामिल

BMT
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 171 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम व बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिए। यह कार्यक्रम शहर के इंडोर स्टेडियम कंतेली में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए संबल प्रदान करने वाली है, जिससे समाज में बेटियों के विवाह में आने वाली कठिनाइयां कम होंगी।

हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में यह योजना बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। विवाह व इलाज दो ऐसे बड़े खर्च हैं जिन्हें अब सरकार उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने गरीब परिवारों के लिए कन्या विवाह योजना को सशक्त बनाया है। इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिले से नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, साजा विधायक ईश्वर साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version