January 16, 2025

मेगा पालक शिक्षक बैठक : 390 पालकों की उपस्थिति में हुआ आयोजन, 12 बिंदुओं पर हुई चर्चा

BMT-KAND

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम कंडरका में 390 पालकों की उपस्थिति में मेगा पालक शिक्षक की बैठक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडरका में सम्पन्न हुई। बैठक के पहले सबसे पहले मां शारदा का पूजन- अर्चन और वंदना गीत के साथ प्रारंभ हुआ।

प्राचार्य राजेन्द्र झा के द्वारा मेगा पालक बैठक में योजना, उद्देश्य और लाभ के बारे में बताया गया। इसके बाद पुष्पा नायक शिक्षिका ने बारह बिन्दु पर चर्चा की। जिसमें मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चें ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा साथ ही साथ विद्यालय की उपल्बधि के बारे में विस्तार पालकों के बीच में चर्चा की। दीपक निषाद शिक्षक ने पुस्तक की उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण, जाति, आय निवासी के संबंध में पालको को विस्तृत रूप जानकारी प्रदान की गई।

शिक्षिका केवरा सेन के द्वारा न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा, छात्रवृत्ति, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों को जानकारी के साथ साथ दीक्षा एप, ई जादुई पिटारा, डिजिटल लाइब्रेरी के उपयोग के बारे में भी बताया गया। शिक्षाविद डाॅ. कुशवाहा ने बच्चों के शैक्षणिक अध्यापन के बारे चर्चा किये तथा साथ- साथ बच्चों को पुरस्कृत किया गया। NMMSE में शुभम, कोमिका, भेनू के सलेक्शन होने पर सम्मानित किया गया और उनके मार्गदर्शक शिक्षिका केवरा सेन को बधाई दी और उनका सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि देवेंद्र दुर्गा निषाद (जनपद अध्यक्ष) ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए सभी शिक्षक के साथ- साथ पालकों को प्रोत्साहित किया। संस्था के प्राचार्य राजेन्द्र झा को बहुत- बहुत बधाई दी। बेहतरीन रिजल्ट के लिए तथा कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था स्वयं के व्यय से स्वयं सेवक शिक्षक रखकर उसे स्तर तक लाने के लिए प्रयास की सराहना की गई। नि: शुल्क सायकल सरस्वती योजना के तहत प्राप्त सायकल को अतिथियों के द्वारा प्रदान करवाया गया। तत्पश्चात् संजय कश्यप प्रधान पाठक के द्वारा समस्त अतिथियों और पालकों के लिए शानदार उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष दुर्गा निषाद, ग्राम प्रमुख यशोदा गोपीचंद निषाद, रोहित यदु उपसरपंच, अध्यक्ष, उपाध्याय एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। राज राजेश्वर राजा के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन वंदन करवाया गया। वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित संकुल समन्वयक ईश्वरीय प्रसाद साहू, प्रहलाद कुमार टिकरिहा, विष्णु साहू, ललित टिकरिहा, राजेश चन्द्रवंशी, योगेश निर्मलकर, दुर्गेश परगनिहा, शैलेन्द्र निषाद तथा समस्त ग्रामवासी कंडरका, बोरसी ,बेरला कला नया , पुराना, भालेसार सभी जगह से उपस्थित थे l इस कार्यक्रम के लिए एक दिन पहले आमंत्रण पत्र पीले चांवल लगाकर किये थे तथा चांवल छिंड़कर न्यौता दिये थे। सचमुच मेगा पालक शिक्षक बैठक की सपना साकार हो गई 390 शिक्षक पालक की गरिमामयी उपस्थिति हुई l

error: Content is protected !!