November 22, 2024

BMT- RTO के नवनिर्मित भवन का मंत्री अकबर ने किया लोकार्पण, 1.78 करोड़ रुपए की लागत से बना भवन

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला परिवहन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। मंत्री अकबर ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय की साफ़-सफाई पर जोर दिया। मंत्री अकबर ने परिसर में छायादार फलदार पौधों का रोपण करने के लिए अधिकारियों को कहा।

स मौके पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट, लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है। ताकि लोगों को सरल बेहतर सुविधा मिले। यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्राइविंग टेस्ट लिए बगैर लाइसेंस जारी नहीं हो। जरूरत मुताबिक ड्राइविंग टेस्ट और प्राइवेट फिटनेस सेंटर्स की संख्या बढ़ाने पर बल दिया। जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि कुल एरिया 3.8 एकड़ का है। 1.76 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए यह भवन सर्व सुविधा सम्पन्न है। परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मियों के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। साथ ही परिसर में पर्याप्त गाड़ियों की पार्किंग की जगह हैं।

नए भवन में ज्यादा जगह के साथ साथ जब्त वाहनों को रखे जाने के लिए भी पर्याप्त स्थान मौजूद है। साथ ही सुरक्षा कर्मियों के रहने के लिए भी बैरक बनाए जाएंगे। इस मौके पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, कलेक्टर पीएस एल्मा, परिवहन विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर, उपपरिवहन आयुक्त अंशुमन सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version