December 5, 2024

मंत्री दयाल दास बघेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

nirishan kiya

बेमेतरा । खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था का जायज़ा लिया। साथ ही दवाओं के उपलब्धता की जानकारी ली। इलाज कराने आए मरीज़ों से बातचीत की। इस दौरन -सभी डॉक्टर नर्स को समस्त स्टाफ को मरीजो का उचित इलाज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ज़रूरी व्यवस्थाओं,सुविधाओं, संसाधनों का अवलोकन किया। साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

खाद्य मंत्री ने प्रसूति कक्ष, मरीजों के वार्ड, दवाई वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने भर्ती मरीजों से उनके ईलाज की सुविधा, भोजन एवं नाश्ता आदि के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को पौष्टिक भोजन प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इसका शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

मंत्री दयाल दास बघेल ने उपस्थित चिकित्सकों को कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाए। ज़रूरी दवाइयों का पर्याप्त मात्रा में हो।उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य संबंधी उपचार की सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं कर ली जाये। मरीज़ों और उनके परिजनों को शुद्ध पेयजल मिले यह सुनिश्चित किया जाएं। इस दौरान – एस डी एम मुकेश गोड़, सीएमओ नगर पंचायत टी.आर.चौहान, अध्यक्ष, नगर पंचायत मंजू लाता रात्रे साथ थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version