April 10, 2025

कुआं गांव में मातम : जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की हुई थी मौत, अंतिम संस्कार में शामिल हुए मंत्री बघेल

kuavillagecried
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को नवागढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम कुआं में तीन लोगों की मौत हो गई थी। ये तीनों लोग खेत के कुएं के पंप का सुधार करने नीचे उतरे थे। कुएं के अंदर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। इसी के चपेट में आने से इनकी मौत हो गई। आज रविवार को नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में पीएम के शव को परिजनों को सौंपा गया। सभी मृतक का गृह ग्राम कुआं है।

गांव में शव का आज दोपहर दो बजे अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों लोग मौजूद थे। गांव में मातम का माहौल है। तीनों लोग कृषि संबंधित मजदूरी का काम करते थे। हादसे में आत्माराम साहू पिता परदेशी साहू उम्र 55 वर्ष, राकेश साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 25 वर्ष व रामकुमार ध्रुव पिता रामलाल उम्र 45 वर्ष की मौत हुई है।

अंतिम संस्कार में स्थानीय नवागढ़ विधायक व मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए। उन्होंने मृतक के परिवार के लोगों से मिलकर ढांढस बंधाया। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मामले में चंदनू थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि मौत का स्पष्ट कारण हो सके।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version