November 2, 2024

CM स्लम स्वास्थ्य योजना : नवागढ़ को मिली मोबाइल मेडिकल यूनिट, संसदीय सचिव ने दिखाई हरी झंडी

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) से स्लम बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज आसान हुआ है। शहरी झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच-उपचार दवा का लाभ और बेहतर एवं सरल तरीके मिलने लगा है। इसके लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन एक नगरपालिका बेमेतरा, साजा को पहले ही मिल गयी है। जिससे जिले के स्लम इलाकों में रहने वाले लोग न सिर्फ इन मोबाइल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा करा रहे साथ ही यहां से दवाइयां और 41 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा जा रहे। नवागढ़ विकासखंड के लिए राहत भरा है। उन्हें भी एक अलग से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट मिल गयी।

संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर शहर की स्लम बस्ती में पीड़ितों के उपचार एवं विभिन्न स्वास्थ जांच के लिए रवाना किया। संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि पहले साजा ब्लॉक की मोबाइल मेडिकल यूनिट से नवागढ़, मारो और थानखम्हरिया में माह में 8-8 शिविर आयोजित किए जाते थे। अब नवागढ़ में मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध होने से स्वास्थ्य शिविर की संख्या में इजाफा होगा। अब यहाँ की स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांच उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीक़े मिल रही है। आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं दे रही। उन्होंने कहा इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डॉक्टर जिले की स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है। एमबीबीएस डॉक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है।


बता दें कि राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ टी.आर. चौहान नगर पालिका अधिकारी मुकेश तिवारी, विनय शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति थे। जिले में पिछले महा तक लगभग 740 कैम्प लगा कर 73565 मरीजों का इलाज किया है। इन मरीजों में से 20808 मरीजों का मुफ्त लैब टेस्ट किया गया है। वही 62389 मरीजों को मुफ्त दवा का वितरण किया गया है। एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इनमें खून, मल-मूत्र, थूक, टीबी थायराइड मलेरिया, टाइफाइड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version