December 26, 2024

बेमेतरा में अविश्वास प्रस्ताव : कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष की कुर्सी गिरी, भाजपा ने मनाया जश्न

nawagarh-nagar-panchayat

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ में बुधवार को पार्षदों द्वारा अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। दोपहर 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग हुई। इस वोटिंग में कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में कुल पार्षद 15 है, जिसमें वर्तमान में कांग्रेस के आठ, भाजपा के छह और एक निर्दलीय पार्षद है।

बुधवार को वोटिंग में 14 पार्षदों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के पक्ष में मात्र दो वोट पड़े हैं, वहीं 12 वोट विपक्ष में पड़े। इस तरह यहां नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी गिर गई। वहीं वोटिंग को लेकर यहां पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। अब आने वाले दिनों में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!