अब खुलेगा मौत का राज : हार्ट अटैक बताकर दफना दी थी महिला की लाश, निकाली बाहर; पति पर आरोप
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में मुस्लिम कब्रिस्तान से सोमवार को एक महिला का शव कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया।। इस महिला का नाम आशिका परवीन पति शहजादा शेखानी उम्र 22 निवासी वार्ड नंबर -18 है। इस महिला की मौत 13 अप्रैल रात दो बजे हो गई थी।
ससुराल पक्ष ने महिला की मौत हार्ट अटैक बताकर शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दी थी। इस बीच मायके पक्ष ने मौत को लेकर सवाल खड़े किए कि आशिका की हत्या पति ने की थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान से शव की खुदाई कर बाहर निकाला गया, जिसे पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर दुर्ग की फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रहीं। इस संबंध में बेमेतरा एडिशनल एसपी ज्योति सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। ससुराल पक्ष के आवेदन पर दो संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ और पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे ही कार्रवाई की जाएगी।