November 1, 2024

परिवर्तन यात्रा : पूर्व CM रघुवर दास का कांग्रेस पर हमला, बोले- छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय, लूट करने वाली सरकार जाएगी, विकास करने वाली भाजपा आएगी…

बेमेतरा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में बघेल बैंक चल रहा है और इस बैंक में पैसा जनता जमा नहीं करती. बल्कि कोयला, शराब का सिंडिकेट चलाने वाले लोग जमा करते हैं और 50 प्रतिशत कमीशन लेकर यह पैसा दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में भेज दिया जाता है.

आगे रघुवर दास ने कहा कि, यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज शहीद वीर नारायण सिंह जी, शहीद गुंडाधर जी की धरती पर आया हूं. छत्तीसगढ़ की पहचान सरल, सादगी, ईमानदार और अपने मानवीय मूल्यों की विरासत के रूप में है. इसी वजह से छत्तीसगढ़िया को सबसे बढ़िया कहा जाता है, लेकिन इन 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने इनको कलंकित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि, मेरे पूर्वज भी छत्तीसगढ़ से ही हैं और रोजी-रोटी के लिए झारखंड चले गए.

आगे रघुवर दास ने कहा कि, आज छत्तीसगढ़ में सिंडिकेट बनाकर शराब, कोयला और बिचौलिए लोग राज्य की नीति निर्धारण कर रहे हैं. यहां पर कमीशन के आधार पर ठेका दिया जाता है. आज 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है, जिसमें सरकार के बड़े अधिकारी जेल में है. आज माइनिंग सेक्रेटरी जेल में है तीन-तीन आईएएस जेल में है. ऐसी सरकार के खिलाफ जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. भ्रष्टाचार दो तरह का होता है, आज तहसील से लेकर सीएमओ तक में भ्रष्टाचार हो रहा है. बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. यदि आपको जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और जमीन का नामांतरण जैसे काम करवाना है तो करना है आपको इन कामों को लिए तहसील में पैसा देना पड़ेगा.

आगे उन्होंने यह कहा कि, कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन क्या हुआ शराबबंदी तो नहीं हुई उल्टा हजारों करोड़ों का घोटाला जरूर कर दिया. उनके किए गए वादे केवल जुमले साबित हुए. महिला स्व सहायता समूह का लोन माफ करेंगे बोले उसके लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए, विज्ञापन किया वह भी नहीं हुआ जनता के पैसे से केवल होर्डिंग और विज्ञापन करके अपना चेहरा चमका रहे हैं, नौजवानों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया.

रघुवर दास ने यह भी कहा कि, प्रदेश में पब्लिक सर्विस कमीशन में जो नियुक्ति की गई, उसमें भी धांधली हुई है अपने रिश्तेदारों को बड़े पदों पर बैठा दिया गया. प्रदेश के नौजवानों के साथ भी धोखा किया गया है. युवा शक्ति जो, किसी भी देश की बहुत बड़ी ताकत होती है. राज्य की ग्रोथ बढ़ाने में इनका बहुत बड़ा योगदान होता है. ऐसी युवा शक्ति को सट्टा चलाने वाले एक एप महादेव एप में धकेलकर युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में ड्रग्स, नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version